पाकिस्तानी कारोबारियों की भारत से व्यापार शुरू करने की मांग: पीएम शहबाज शरीफ से कहा- देश के लिए पहले पड़ोसी से हाथ मिलाएं फिर इमरान खान से

आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के कारोबारियों ने भारत के साथ फिर से व्यापार शुरू करने की मांग की है। बुधवार( 24 अप्रैल) को सिंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कारोबारियों के साथ मुलाकात की थी। बैठक के दौरान पाकिस्तान के बड़े व्यापारिक समूह आरिफ हबीब ग्रुप के मुखिया आरिफ हबीब ने भारत से रिश्ते सुधारने की मांग की।

उन्होंने कहा, आपने सत्ता में आने के बाद कुछ लोगों से हाथ मिलाया, जिससे पाकिस्तान को फायदा हुआ। अब हम चाहते है कि कुछ और लोगों से हाथ मिलाएं। पहले भारत से हाथ मिलाएं ताकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को फायदा मिले। फिर अदियाला जेल में बंद इमरान से हाथ मिलाएं। ताकि देश में राजनीतिक स्थिरता आए। राजनीतिक स्थिरता आने से पाकिस्तान में बिजनेस अच्छे से काम कर पाएंगे।

भारत के साथ व्यापार पर हुई चर्चा
सिंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण के बाद बैठक में सवाल - जवाब का सिलसिला शुरू हुआ। कई पाकिस्तानी बिजनेस लीडर्स ने शहबाज शरीफ से पाकिस्तान की आर्थिक नीतियों पर सवाल किए। कुछ बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री शरीफ की तारीफ भी की। कारोबारियों ने आर्थिक नीतियों के लिए सरकार को एक प्रपोजल भी दिया है।

करीब 1 घंटे चली बैठक में पाकिस्तान के कारोबारियों ने कहा है कि पाकिस्तान में ऊर्जा की कीमतें बहुत ज्यादा है और सरकार की नीतियां भी लगातार बदलती रहती हैं। इससे बिजनेस करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

शहबाज शरीफ ने नहीं दिया कोई जवाब
भारत के साथ व्यापार और इमरान खान से हाथ मिलाने पर शहबाज शरीफ ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन शरीफ ने यह जरूर कहा है कि उन्होंने सभी सुझाव नोट कर लिए हैं और वो उन पर अमल करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक वर्तमान में चल रहे मुद्दों को सुलझा नहीं लिया जाता, वो व्यापारियों से बातचीत करते रहेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2019 से व्यापार बंद हैं। दरअसल भारत ने पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन्स की लिस्ट से हटा दिया था। जिस देश को ये दर्जा दिया जाता उसे व्यापार में छूट मिलती है। भारत ने पाकिस्तानी चीजों पर 200 फीसदी कस्टम ड्यूटी भी बढ़ा दी थी। भारत के इस कदम से पाकिस्तानी व्यापारियों को कई सालों से नुकसान हो रहा है।

वहीं, 2019 में जब भारत ने आर्टिकल 370 हटाया तो पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के साथ जमीन के जरिए होने वाले व्यापार को बंद कर दिया था। व्यापार बंद होने से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |