PAK बोला- चुनाव में हमारा इस्तेमाल न करें भारतीय नेता :कहा- राजनीति के लिए हमें मुद्दा बना रहे, कश्मीर पर भारत के दावे भी खारिज किए

पाकिस्तान ने भारतीय नेताओं से चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए पाकिस्तान का नाम नहीं घसीटने की मांग की है। 26 अप्रैल को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि भारतीय नेता वोट के लिए अपने भाषणों और बयानों में पाकिस्तान को मुद्दा बनाना बंद करें।

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने जम्मू-कश्मीर पर भारत के नेताओं की ओर से किए जा रहे सभी दावों को भी खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय नेता जम्मू- कश्मीर पर अपने गलत दावे करना बंद कर दें। पाकिस्तान का बयान ऐसे समय पर आया है, जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी व्यापारियों ने भारत से व्यापार शुरू करने के लिए दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की मांग की थी।

पाकिस्तान विरोधी बयानों में बढ़ोतरी हुई
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जहरा बलोच ने कहा, " हम पिछले कुछ समय से भारतीय नेताओं की ओर से जम्मू कश्मीर पर दिए जा रहे भड़काऊ भाषणों में बढ़ोतरी देख रहे हैं। ये बेहद चिंताजनक है। पाकिस्तान भारतीय नेताओं के इन दावों को खारिज करता है।"

जहरा बलोच ने आगे कहा कि भारतीय नेताओं के यह बयान राष्ट्रवाद से प्रेरित है, जिनके कारण क्षेत्र की शांति खतरे में पड़ सकती है। भारतीय दावे ऐतिहासिक और कानूनी तथ्यों के विपरीत हैं। ऐतिहासिक और कानूनी तथ्यों के अलावा जमीनी हकीकत भी जम्मू-कश्मीर पर भारत के दावों को खारिज करती है।

वहीं, पाकिस्तान की तरह भारत भी कश्मीर मुद्दों पर पाकिस्तान के बयानों को खारिज करते आया है। भारत का विदेश मंत्रालय कई बार कहता आया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग है और हमेशा रहेंगे। किसी दूसरे देश को इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रैली के दौरान किया था जिक्र

भारत के नेता कई मौके पर अपने चुनावी भाषणों में पाकिस्तान का जिक्र कर चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक रैली के दौरान पाकिस्तान का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह जम्मू- कश्मीर का विकास हो रहा है, मुझे लगता है कि POK के लोग सोचते हैं कि उनका विकास केवल पीएम मोदी के हाथों ही हो पाएगा। POK हमारा (भारत) हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।

रक्षामंत्री के अलावा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान का जिक्र कर चुके हैं। विदेश मंत्री ने कहा था, “POK के मुद्दे पर पूरे भारत का एक स्टैंड है। हम यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि POK भारत का हिस्सा नहीं है। भारत के सभी दलों का एक ही रूख है कि POK भारत का हिस्सा है।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |