किसान आंदोलन का समर्थन : आज बूंदी में बड़ा प्रदर्शन, पुलिस और आरएसी जवान समेत अधिकारी रहेंगे तैनात

बूंदी. खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन एवं आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के सम्मान में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी और हिंडौली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में बुधवार को बूंदी मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसानों से सम्पर्क किया जा रहा है. विधायक चांदना के नेतृत्व में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी माकूल बंदोबस्त किया है. पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच टकराव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शन को लेकर केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के किसानों व कांग्रेस जनों की एक बैठक मंगलवार को जावटी कला में हुई.

बैठक में विधायक अशोक चांदना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने विचार रखे. सभी वक्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इसी तरह चांदना ने नैनवां व देई में भी बैठक आयोजित कर किसानों व कांग्रेस जनों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की.

प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ता बुधवार को प्रातः 11 बजे आजाद पार्क में एकत्रित होंगे, जहां सभा होगी. इसके बाद जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा. प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी आंदोलन को लेकर मुस्तैदी से तैयारी में जुट गया है. पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग व यातायात व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं.

प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल रहेगा तैनात :

बूंदी में बुधवार को कांग्रेस का किसानों के समर्थन में होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 500 पुलिस और आरएसी के जवान तैनात रहेंगे, जिनमें 3 एडिशनल एसपी, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 12 सीआई, 15 सब इंस्पेक्टर, दो आरएसी की कंपनियां, सहित एक दर्जन से ज्यादा थानों का पुलिस जाप्ता प्रदर्शन की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा. वहीं, वाटर कैनन व वज्र वाहन के इंतजाम किए भी गए है. बस स्टेंड के द्वितीय द्वार के निकट बैरिकेड्स के जरिए प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किए जाने पर काम किया जा रहा है.

किसानों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सिर्फ दिखावा - भाजपा :

वहीं, कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों को लेकर बूंदी जिले में किए जाने वाले प्रदर्शन पर भाजपा जिला अध्यक्ष छीतरलाल राणा ने सवाल उठाते हुए कांग्रेस के इस प्रदर्शन को सिर्फ दिखावा बताया. जिला अध्यक्ष राणा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ झूठी वाहवाही लेने के लिए किसानों को बरगलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसान हित में अच्छे कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि को छह हजार से बढ़ाकर आठ हजार कर दिया है और किसानों के हित में ही ईआरसीपी योजना को भी लागू कर दिया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |