चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने एक साथ चार बाल विवाह रुकवाए, ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम

बूंदी. जयपुर चाइल्ड कन्ट्रोल रूम 1098 से बाल विवाह की सूचना मिलने पर बूंदी जिले के हिंडौली व देई में एक साथ चार बाल विवाह रुकवाए गए हैं. चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने हिंडौली थानाधिकारी और अन्य के सहयोग से एक गांव में आटा-साटा से होने जा रहे चार बालकों के बाल विवाह को रुकवाया है. चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला प्रभारी रामनारायण गुर्जर ने बताया कि दो सगे भाई-बहन का आटा-साटा से बाल विवाह नैनवां तहसील के दो सगे भाई-बहनों के साथ में सम्पन्न करवाया जा रहा था. जिसकी सूचना 1098 मे जयपुर कन्ट्रोल रूम सें मिलने पर बूंदी 1098 की टीम सक्रिय हुई और गांव पहुंच कर विवाह को रुकवाया.

डीजे, टेंट व हलवाई वाले बनकर पहुंची टीमें : रामनारायण गुर्जर ने बताया कि टीम ने दो दिन तक दोनों पक्षों के गांव जाकर डीजे वाले, टेन्ट वाले, कैमरे वाले, हलवाई वाले बनकर पूरी जानकारी जुटाई. जिसमें पता चला कि जिन बालक-बालिकाओ का विवाह करवाया जा रहा है, वो चारों ही नाबालिग हैं. जिसके बाद इस बाल विवाह को रोकने के लिए दो टीमों का गठन किया गया. दोनों टीमों ने एक साथ हिंडौली एवं देई पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया और चारों बालकों का बाल विवाह होने से रुकवाया. सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं प्रभारी 1098 द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिंडौली जाकर विवाह प्रतिषेध निषेधाज्ञा जारी करवाई.

एक लाख जुर्माना व 2 वर्ष की सजा का प्रावधान : रामनारायण गुर्जर ने बताया कि बाल विवाह करने पर एक लाख के जुर्माने व 2 वर्ष की सजा का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों को पाबंद किया कि अगर अब बालक-बालिकाओं का विवाह किया तो एक लाख रुपये जुर्माना एवं दो वर्ष के कारावास से दंडित किया जाएगाऔर साथ ही जो भी इस शादी मे शामिल होगा, उसके खिलाफ भी विवाह प्रतिषेध निषेधाज्ञा के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के दिए निर्देश : बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने भी परिजनों को विवाह की 4 मार्च एवं 6 मार्च को चारों बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

अब तक 10 बाल विवाह रुकवाए : चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला प्रभारी रामनारायण गुजर्र ने बताया कि नवंबर से अभी तक टीम ने जिले में 10 बाल विवाह रुकवाए हैं. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम जयपुर से सूचना मिलते ही टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रुकवाने की कार्रवाई की जा रही है, तथा माता-पिता व परिवार जनों को पाबंद किया जा रहा है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |