12 फीसदी आरक्षण की मांग पर अड़ा कुशवाह समाज, मांग न पूरी होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, अब 5 मार्च को होगी महापंचायत

धौलपुर. जिले में एक बार फिर कुशवाहा समाज ने आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर मौजूदा भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही समाज की ओर से सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है, जिसमें साफ कर दिया गया है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वहीं, कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को भरतपुर प्रशासन की ओर से 10 दिन का समय दिया गया था. साथ ही उन्हें इस समयावधि में सरकार से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था. इधर, सरकार की ओर से 25 फरवरी तक वार्ता के लिए नहीं बुलाए जाने से नाराज समाज के लोगों ने अब आगामी लोसकभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है. वहीं, मंगलवार को कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के तत्वावधान में कुशवाहा जगाओ अभियान के तहत 12 फीसदी आरक्षण समेत अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धौलपुर के बसई नवाब कस्बे में पंचायत का आयोजन किया गया.

लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी : पंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने समाज के लिए 12 फीसदी आरक्षण और लव कुश कल्याण बोर्ड को वित्तीय दर्जा दिलाने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की. पदाधिकारियों ने बताया कि भरतपुर प्रशासन की ओर से 10 दिन का समय देकर सरकार से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार की ओर से 25 फरवरी तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया. सरकार की इस हठधर्मिता के चलते कुशवाहा समाज ने पंचायत में चिंतन मंथन किया. इसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. साथ ही पांच मार्च को महापंचायत करने का भी निर्णय लिया है, जिसमें आंदोलन को लेकर आगे के फैसले लिए जाएंगे.

सरकार के रवैए से नाराज समाज के प्रतिनिधि : पूर्व प्रधान रामहेत कुशवाहा ने बताया कि संभागीय आयुक्त और आईजी भरतपुर रेंज से भी वार्ता हुई थी. दोनों अधिकारियों ने सरकार से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि ऐसे में समाज के पटेलों ने एक जाजम पर निर्णय लिया है. 5 मार्च को जिला मुख्यालय पर कुशवाहा समाज की महापंचायत आयोजित होगी, जिसमें आंदोलन की रुपरेखा तय होगी.

आंदोलन में शामिल होंगी समाज की महिलाएं : कुशवाहा समाज के आंदोलन में समाज की महिलाएं भी शामिल होंगी. यह निर्णय बसई नवाब कस्बे में आयोजित बैठक में लिया गया. साथ ही कहा गया कि महिलाओं ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आरक्षण आंदोलन में उतरने का निर्णय लिया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |