राशिद की पारी राजस्थान पर पड़ी भारी, गुजरात टाइटंस ने आरआर के खिलाफ 3 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्लीः आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की. टीम ने नजदीकी मुकाबले में अंतिम ओवर में गेम पलटते हुए जीत दर्ज की. राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. टीम के लिए सैमसन और पराग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने राशिद की पारी के बदौलत 3 विकेट से विजय दर्ज की. इसके साथ ही राजस्थान के विजय रथ पर एक बार के लिए विराम लग गया है. 

राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे. टीम के लिए ओपन करने उतरी यशस्वी और जोस बटलर कुछ अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. यशस्वी 24 रन बनाकर वापस लौट गए. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए. कप्तान सैमसन और रियान पराग जबरदस्त लय में नजर आए. और दोनों ने अर्धशतक जड़ दिया. सैमसन ने 38 गेंद में 68 रन तो यशस्वी ने 48 में 76 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम बोर्ड पर 196 रन लगा सकी, 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने धुआंधार शुरुआत के साथ मैच में जान ला दी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 64 रन की साझेदारी हुई. सुदर्शन ने 35 रन बनाए. गिल ने44 गेंद में 72 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. लेकिन टीम को उसके बाद लगातार झटके लगते रहे. विजय शंकर और तेवतिया बलास्टर बल्लेबाज क्रीज पर आए. विजय ने 16 और तेवतिया ने 22 रन बनाए. लेकिन यहां पर आकर मैच फंसता हुआ नजर आया. जहां हीरो साबित हुए राशिद खान. राशिद खान ने अंतिम ओवरों में 11 गेंद में 24 रन की धुआंधार पारी खेलकर गुजरात की जीत में अहम योगदान दिया. और टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई.  

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |