CAA लागू होने के बाद पहले जुमा पर अलर्ट, लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या समेत 12 नजरबंद, सूबे के 50 हजार लोगों पर नजर

लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के बाद यूपी में आज जुमे की पहली नमाज अदा की जाएगी. इसके अलावा रमजान शुरू होने के बाद भी यह पहला जुमा है. ऐसे में यूपी पुलिस ने हर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं 2019-20 में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या समेत करीब 12 लोगों को नजरबंद किया गया है. ये वहीं लोग है, जिन्होंने 2020 में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर समेत सभी जिलों में आज एक्टिव है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस मार्च कर रही है. डीजीपी मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में सतर्क रहने को कहा है. इसके अलावा पुलिस सभी धर्म गुरुओं, नेताओं और पीस कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छुट्टी पर गए सभी पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है. इतना ही नहीं, होली तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है.

इसके अलावा यूपी पुलिस उन 5 हजार लोगों पर नजर रख रही है, जिन्होंने वर्ष 2019-20 में सीएए-एनआरसी के विरोध में प्रदेश में उत्पात मचाया था. इसके अलावा 50 हजार से अधिक लोगों की भी कुंडली खंगाली जा रही है, जो उस दौरान हिंसा में शामिल थे, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार पहले ही कह चुके हैं कि हमारी पुलिस तैयार है. हमारे पास डेटा भी है और डंडा भी.

50 हजार लोगों पर नजर रख रही पुलिस:

डीजीपी के निर्देश पर सभी जिलों की पुलिस और अभिसूचना विभाग ने उन लोगों पर नजर रख रही है, जिन्होंने वर्ष 2019-20 में सीएए-एनआरसी के विरोध में हिंसा की थी. डीजीपी मुख्यालय ने 2019 व 2020 में दर्ज हुई 509 एफआईआर में नामजद करीब 3300 लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय पुलिस हिंसा में शामिल इन 3300 लोगों की हर गतिविधियों और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर बना रखी है. इसके अलावा इन एफआईआर में जिन 50 हजार से अधिक लोगों को अज्ञात के रूप में दिखाया गया था, उनमें भी जिनकी पहचान की जा चुकी थी, उन पर भी नजर रखी जा रही है.

406 केस में फाइल हो चुकी चार्जशीट:

दरअसल, वर्ष 2019-20 में सीएए-एनआरसी के विरोध में हिंसा करने वालों के खिलाफ लखनऊ में 16, कानपुर में 34 अलीगढ़ में 22, मुजफ्फरनगर में 47, फिरोजाबाद में 35, मेरठ 13 व संभल में 12 समेत यूपी के 41 जिलों में 509 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई थी. इनमें 3300 नामजद, 54545 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. यूपी पुलिस ने अलग अलग जिलों में हिंसा करने वाले करीब 5836 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस इन 509 मुकदमों में 406 केस में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 29 अप्रैल को | बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही | TMC को बदनाम करने की कोशिश कर रही है CBI, निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र | मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी | राजस्थान में 11 सीटों पर घटी वोटिंग से किसका नुकसान? : बाड़मेर-कोटा में बढ़े मतदान ने चौंकाया, सभी 25 सीटों पर पिछली बार से 5.11% कम वोटिंग | आज से प्रचार की कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो | 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग: 1 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54.47% मतदान, छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने बूथ पर खुद को गोली मारी | जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: युवक ने मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो, डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन | फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी का हंगामा: बाड़मेर में विधायक-आईजी में बहस, हरीश चौधरी ने धरना दिया, राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान |