AAP के कैंपेन सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, आतिशी बोलीं- गाने में भाजपा का नाम नहीं - Atishi On ECI Notice

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग 'जेल के जवाब में हम वोट देंगे' पर इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया (ईसीआई) ने रोक लगा दी है. पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है इसलिए पहले उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल में डाल दिया. पार्टी प्रचार न कर सके इसलिए अब कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी गई है.

आतिशी ने कहा कि भाजपा रोज नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. कोई कार्रवाई नहीं होती है. कैंपेन सॉन्ग में तानाशाही शब्द का विरोध किया गया है, जबकि गाने में भाजपा का नाम तक नहीं है. ईसीआई भी मानने लगी है की देश में भाजपा की तानाशाही चल रही है. आम आमदी पार्टी ईसीआई के इस पत्र का जवाब देगी.

आतिशी ने यह भी कहा कि ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालती है तो ईसीआई को कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन जब आम आदमी पार्टी इसे गाने में लिख देती है तो ईसीआई को आपत्ति हो जाती है. विपक्ष के नेताओं को तोड़कर वाशिंग मशीन में धुलकर भाजपा में शामिल किया जाता है. इसे सॉन्ग में लिख दिया जाता है तो ईसीआई को दिक्कत हो जाती है और कहते हैं कि यह बात चुनाव प्रचार में कहना गलत है. भाजपा तानाशाही करे सही है. कोई इसे कहे वह गलत है. आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग- जेल के जवाब में हम वोट देंगे. इस पूरे गाने में कहीं भी भाजपा का नाम नहीं है लेकिन ईसीआई कहता है कि अगर तानाशाही की बात करते हैं तो दिस इज दा क्रिटिसिज्म ऑफ रूलिंग पार्टी. यानी की ईसीआई खुद मानता है कि भाजपा देश में तानाशाही कर रही है. तानाशाही की किसी भी बात को पीएम मोदी और केंद्र सरकार की बात मान रहे हैं.

आतिशी बोलीं- नोटिस का जवाब देंगे
आतिशी ने कहा कि हम ईसीआई के नोटिस का जवाब देंगे. कहीं भी भाजपा का नाम नहीं है. जब हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की फोटो को दिखाते हैं. तो वह एक फैक्चुअल फोटो है. मनीष सिसोदिया के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाते हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस द्वारा बर्बरता से उठाए जाने का वीडियो दिखाते हैं तो यह फैक्चुअल है. क्या ईसीआई चाहता है कि देश को सच्चाई को न दिखाई जाए.

आतिशी ने कहा कि जिस तरह विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का खाता सीज किया गया. जिस तरह आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाकर प्रचार को रोका जा रहा है. यह भाजपा की तानाशाही को दर्शाता है. मैं ईसीआई के तीनों सदस्यों को याद दिलाना चाहती हूं कि ऐसा न हो कि कुछ साल बाद 2024 का चुनाव था, जिसमें भारत का लोकतंत्र खत्म हो गया. मैं अपील करती हूं कि जो भाजपा रोज आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है. उस पर कार्रवाई की जाए.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर के 35 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल | 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, बिहार में पोलिंग एजेंट की मौत, सुबह 11 बजे तक 24.87% वोटिंग | पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे: मुजफ्फरपुर में मोदी ने पूछा- डरपोक पीएम देश चला सकता है क्या | CBSE ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.98% स्टूडेंट पास हुए | मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए: हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं | केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे: कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे | अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार: सर्जरी के बाद करता था मरीजों की देखरेख, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत | 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी |