कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड - Lok Sabha Election 2024

Low Voter Turnout in Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों में 190 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. साथ ही 11 राज्यों- तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और तीन केंद्रशासित प्रदेशों- पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. हालांकि, दो चरणों में पिछले आम चुनाव की तुलना में कम वोटिंग की वजह से राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 64 प्रतिशत से थोड़ा अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 में दूसरे चरण की 88 में से 85 सीटों पर 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसी तरह पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर 66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 2019 में इन सीटों पर 70 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ था यानी इस साल चार प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.

दो चरणों में कम होने के पीछ कई कारण बताए जा रहे हैं, जैसे- भीषण गर्मी, मतदाताओं में उत्साह की कमी, सरकार को लेकर उदासीनता. मगर मतदान प्रतिशत घटने पर किसे फायदा होगा और किसे नुकसान... इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषकों की अलग-अलग राय है. अगर हम पिछले 12 लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत के ट्रेंड को देखें तो पांच आम चुनावों में पिछले की तुलना में कम वोटिंग हुई और चार बार सरकार बदल गई. जबकि एक बार सत्ताधारी दल की सरकार बनी. इसी तरह सात लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा और चार बार सरकार बदली. जबकि तीन बार सत्ताधारी दल की जीत हुई.

कम मतदान बदलाव का संकेत!
वर्ष 1980 के आम चुनाव में कम वोट पड़े थे और जनता पार्टी की सरकार चली गई थी. तब चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. इसके बाद 1989 में कम वोटिंग होने से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा था और पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के नेतृत्व में केंद्र में नई सरकार बनी थी. 1991 में दोबारा लोकसभा चुनाव हुआ. इस चुनाव में भी कम मतदान हुआ था और कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की थी. इस ट्रेंड के उलट 1999 के आम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत गिरा था, लेकिन तब सत्ताधारी दल की ही जीत हुई थी. वर्ष 2004 में मतदान प्रतिशत कम दर्ज किया गया और इसका फायदा एक बार फिर विपक्षी दलों को मिला और कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी.

मतदान प्रतिशत में गिरावट के राजनीतिक मायने
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मतदान प्रतिशत में गिरावट अच्छी बात नहीं है. यह चुनाव को लेकर मतदाताओं में उदासीनता की ओर इशारा करता है. 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार उदासीनता साफ दिख रही है. हालांकि, इसके फायदे और नुकसान का हिसाब नहीं लगाया जा सकता है. क्योंकि कई बार मतदान प्रतिशत गिरने के बावजूद भी सत्ताधारी दल की जीत हुई है. वहीं, कई बार सरकार भी चली गई है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए: हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं | केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे: कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे | अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार: सर्जरी के बाद करता था मरीजों की देखरेख, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत | 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में |