बड़ा झटका : राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार - Lok Sabha Election 2024

जयपुर. लोकसभा चुनाव में राजसमंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर बुधवार को उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने किसी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को मौका देने की भी बात कही है. साथ ही उन्होंने मेवाड़ के एक शीर्ष नेता द्वारा पार्टी को अंधेरे में रखकर राजसमंद से टिकट के लिए उनका नाम प्रस्तावित करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि राजसमंद संसदीय सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.

2018 में पहली बार विधायक बने : सुदर्शन सिंह रावत ने अपने इस पत्र में लिखा है कि साल 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी ने भीम-देवगढ़ से चुनाव लड़ने का अवसर दिया और वहां की जनता ने सुशासन और विकास की आशा के साथ राजस्थान की विधानसभा में भेजा. साल 2018 से 2023 तक के कार्यकाल को उन्होंने भीम-देवगढ़ के लिए विकास के लिहाज से ऐतिहासिक बताया है.

विधानसभा में हार के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने का हक नहीं : रावत ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार का जिक्र करते हुए कहा कि हमें पराजय का सामना करना पड़ा और हमने इस जनादेश को स्वीकार किया. इसके बाद लोकसभा चुनाव की रायशुमारी व चर्चा के दौरान उन्होंने कई बार प्रदेश के नेतृत्व को लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई. साथ ही उन्होंने व्यापर के सिलसिले में विदेश में व्यस्तता का भी इस पत्र में हवाला दिया है.

मेवाड़ के बड़े नेता पर यह आरोप : सुदर्शन सिंह रावत ने इस पूरे घटनाक्रम में मेवाड़ के एक बड़े नेता पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अंधेरे में रखकर उनका नाम राजसमंद से प्रस्तावित करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि उन्हें 25 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए जब पता चला कि राजसमंद से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया तो वे आश्चर्यचकित रह गए. अब उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया है कि उनकी जगह किसी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को मौका दिया जाए.

चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले दूसरे प्रत्याशी : लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सुदर्शन सिंह रावत दूसरे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने टिकट लौटाने की पेशकश की है. इससे पहले जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने भी टिकट लौटाने की पेशकश की थी. इसके बाद टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा गया है. अब सुदर्शन सिंह रावत की इस पेशकश के बाद कांग्रेस आलाकमान के अगले कदम पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी | राजस्थान में 11 सीटों पर घटी वोटिंग से किसका नुकसान? : बाड़मेर-कोटा में बढ़े मतदान ने चौंकाया, सभी 25 सीटों पर पिछली बार से 5.11% कम वोटिंग | आज से प्रचार की कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो | 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग: 1 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54.47% मतदान, छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने बूथ पर खुद को गोली मारी | जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: युवक ने मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो, डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन | फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी का हंगामा: बाड़मेर में विधायक-आईजी में बहस, हरीश चौधरी ने धरना दिया, राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान | भाटी बोले- बिना वजह मेरे वोटर की गाड़ियां रुकवाईं: EVM में मेरे नाम को छुपाया, निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा- लोगों के दिलों से मुझे कैसे निकालोगे | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई, भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप | पहले चरण में कम वोटिंग से टेंशन में भाजपा हाईकमान: अमित शाह ने देर रात तक की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, विधायकों की रिपोर्ट मंगाई | कोटा में अब तक 13.32 फीसदी मतदान: ओम बिरला और प्रहलाद गुंजल ने किया मतदान, बुजुर्ग वोटर को गोद में लेकर पहुंचे |