NTA ने जारी की अप्रैल सेशन की सिटी इनफॉरमेशन स्लिप - JEE MAIN 2024

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन अप्रैल के सिटी इनफॉरमेशन स्लिप आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है. कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी व जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सिटी इनफॉरमेशन स्लिप में परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जबकि परीक्षा शिफ्ट के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी. यह एडमिट कार्ड भी एग्जाम डेट के दो दिन पहले जारी होंगे.

सिटी इनफॉरमेशन स्लिप के बाद विद्यार्थी अपने ट्रैवल प्लान बना सकेंगे. साथ ही जो परीक्षा शहर उन्हें आवंटित किया गया है वहां पर पहुंच सकेंगे. विद्यार्थी लंबे समय से इन सिटी इनफॉरमेशन स्लिप का इंतजार कर रहे थे. कैंडिडेट अपनी सिटी इनफॉरमेशन स्लिप https://jeemain.nta.ac.in/ और https://jeemainsession2.ntaonline.in/frontend/web/advancecityintimationslip/index लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म नम्बर, कोर्स, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा. आपको बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 4 से 15 अप्रैल के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी। जिसमें करीब 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.

सीयूईटी यूजी की करेक्शन डेट पर की गई जारी : 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाते हुए 31 मार्च की थी. साथ ही अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो ओपन करने की तारीख की घोषणा भी की है. इसके तहत 2 से 3 अप्रैल के बीच अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर पाएंगे. बीते साल सीयूईटी यूजी में 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में इस बार भी इतने ही अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. साथ ही इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड पर आयोजित होगी जिसमें पेन पेपर मोड और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दोनों होंगे.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही | TMC को बदनाम करने की कोशिश कर रही है CBI, निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र | मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी | राजस्थान में 11 सीटों पर घटी वोटिंग से किसका नुकसान? : बाड़मेर-कोटा में बढ़े मतदान ने चौंकाया, सभी 25 सीटों पर पिछली बार से 5.11% कम वोटिंग | आज से प्रचार की कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो | 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग: 1 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54.47% मतदान, छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने बूथ पर खुद को गोली मारी | जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: युवक ने मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो, डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन | फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी का हंगामा: बाड़मेर में विधायक-आईजी में बहस, हरीश चौधरी ने धरना दिया, राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान | भाटी बोले- बिना वजह मेरे वोटर की गाड़ियां रुकवाईं: EVM में मेरे नाम को छुपाया, निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा- लोगों के दिलों से मुझे कैसे निकालोगे | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई, भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप |